शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी 11 संकल्पों के साथ लड़ेगी इस सम्बन्ध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को शिमला में पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया। भाजपा ने इस बार राज्य में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) से लेकर नौकरियां देने जैसे 11 बड़े वादे किए हैं।
यह भी पढ़ें
ECI ने घोषित की उपचुनाव की तारीख, मैनपुरी और रामपुर पर सबकी निगाहें
लंबे समय तक जवान रहना है तो करें ये काम, दिल भी रहेगा स्वस्थ
घोषणापत्र जारी करने के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुरेश कश्यप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत अन्य नेता मौजूद रहे। 68 सीटों वाली हिमाचल विधानसभा के लिए 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।
अपने संबोधन में जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (uniform civil code-UCC) लाएगी। इस उद्देश्य के लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में यूसीसी लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार चरणबद्ध तरीके से 8 लाख से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। इसमें सरकारी नौकरियां और आर्थिक क्षेत्र में चल रहे कार्य शामिल होंगे।
भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए हैं ये 11 वादे
- समान नागरिक संहिता लागू करेंगे।
- छोटे किसानों को हर साल अतिरिक्त 3000 रुपये दिए जाएंगे।
- 8 लाख नए रोजगार देंगे।
- हर गांव तक सड़क पहुंचेगी।
- प्रदेश के प्रमुख तीर्थस्थलों को विकसित करेंगे, हिमतीर्थ पर्यटक सर्किट शुरू करेंगे।
- सेब किसानों के लिए पैकेजिंग सामग्री पर जीएसटी को 12% तक सीमित करेंगे।
- 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे, मोबाइल क्लीनिक वैन भी दोगुनी करेंगे।
- 900 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड बनाएंगे।
- बलिदानी सैनिकों के आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि बढ़ाएंगे।
- वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे करेंगे और न्यायिक आयोग से ऐसी संपत्तियों के अवैध उपयोग की जांच कराएंगे।
- सरकारी कर्मचारियों के वेतन की विसंगतियों को दूर करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हमने जो कहा था वो तो किया ही, मगर हमने जो नहीं कहा था उसे भी पूरा किया। विकास के एक नए आयाम को हमने स्थापित किया है। बुलंद इरादों के साथ हिमाचल की जनता की सेवा की गई है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के इस संकल्प पत्र में 11 वचन हैं। ये वादे समाज में समानता लाएंगे। ये वादे हमारे नौजवानों और किसानों को ताकत देंगे, बागवानी को मजबूती देंगे, सरकारी कर्मचारियों को न्याय दिलाएंगे और धार्मिक पर्यटन को आगे बढ़ाएंगे।
नड्डा ने कहा कि बीजेपी एक सर्वे करेगी और न्यायिक आयोग के तहत कानून के अनुसार वक्फ संपत्तियों की जांच की जाएगी और उनके अवैध उपयोग को रोका जाएगा। इसके साथ ही नड्डा ने यह भी ऐलान किया कि हम यहां 5 नए मेडिकल कॉलेज खोलेंगे।
स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को ध्यान में रखते हुए और प्राथमिक स्वास्थ्य को और मजबूत करने के लिए, हर विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल क्लीनिकों की संख्या दोगुनी की जाएगी ताकि दूर-दराज के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।
उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अगले 5 साल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तहत सभी गांव पक्की सड़कों के साथ जुड़ जाएं। अगले 10 सालों में धार्मिक स्थानों के आसपास आधारभूत संरचना और परिवहन को विकसित करने के लिए शक्ति योजना लागू होगी।
UCC in Himachal election, UCC news, UCC latest news, Himachal election,