नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के गुना में काले हिरण के शिकार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों का हमला कर दिया, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। आरोन के जंगल में 4 काले हिरण और 1 मोर का शिकार करने के बाद शिकारी लौट रहे थे, तभी उनका सामना पुलिस से हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग में सब-इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, हेड कॉन्स्टेबल संतराम मीणा और कॉन्स्टेबल नीरज भार्गव की घटनास्थल पर मौत हो गई। फायरिंग में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है।गुना की घटना शुक्रवार-शनिवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
हादसे के बाद सीएम शिवराज ने आपात बैठक बुलाई है, जोकि करीब 9:30 पर होगी। बताया जा रहा है कि शिकारी मोटरसाइकिल से जंगल में शिकार करने गए थे। लौटने के दौरान उनका सामना आरोन थाने की पुलिस से हो गई। दोनों तरफ से फायरिंग हुई, जिसमें तीन पुलिसवालों की मौत हो गई।
हालांकि इस पूरे मामले में प्रशासन कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। वही इस घटना में ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यह घटना सुबह तकरीबन 3:00 और 4:00 के बीच की बताई जा रही है। इस घटना में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि यह बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है। उन्होंने कहा, ”जैसे ही घटना की जानकारी जानकारी मिली तभी से संपर्क में हूं। पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से लगातार बात कर रहा हूं।