नोएडा। ‘गालीबाज़’ नेता श्रीकांत त्यागी की वजह से चर्चा में आई नोएडा की ग्रैंड ओमैक्स सेक्टर 93 बी सोसायटी में आज एक बार फिर बुलडोजर चला। प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण पर आज शुक्रवार को भारी विरोध के बावजूद बुलडोजर चला दिया। सोसायटी के लोग गेट के बाहर धरने पर सुबह से बैठ गए थे।
सोसायटी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुल्डोजर आखिरकार अंदर गया। जिन लोगों ने फ्लैट में बॉलकनी या घर के हिस्से को बढ़ाकर बनाया था, वहां बुल्डोजर चल गया। इस बीच फ्लैटवासी रोते-बिलखते और हाथ जोड़ते नजर आए।
विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स सोसाइटी में तैनात कर दी गई है। नोएडा प्राधिकरण-प्रशासन ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों को गुरुवार तक समय दिया था। शुक्रवार तक किसी ने भी अतिक्रमम और अवैध निर्माण नहीं हटाया।
यह भी पढ़ें
अलीगढ़ की मीट फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव, 57 कर्मचारी बेहोश
कानपुर में भी चंडीगढ़ जैसा MMS कांड, वीडियो बनाते रंगेहाथ पकड़ाया आरोपी
वहीं, ‘गालीबाज़’ श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने बुलडोजर कार्रवाई को गलत बताते हुए कहा आज सांसद डॉ. महेश शर्मा क्यों नहीं आए? मुझे बुरा लग रहा है, जिस तरह मेरा घर तोड़ा गया है, उस तरह किसी का घर न तोड़ा जाए।
उन्होंने कहा इंसानियत के नाते मेरे साथ जो गलत हुआ, वो किसी के साथ न हो। मेरा फ्लैट लीगल है, उन लोगों का लीगल है। आज जो सोसाइटी के 100 से 150 लोग आए हुए हैं, वो मेरे कहने से नहीं हुए हैं। उनको लगा गलत हो रहा है, तब आए हैं।
उन्होंने कहा कि एक महिला की वजह से हमारे साथ गलत किया गया, लेकिन आज जब सब लोगों के साथ गलत हो रहा है तो वो सामने नहीं आ रही है। फ्लैट तोड़े जाने पर मिठाई बांटने के सवाल पर अनु त्यागी ने कहा कि इन लोगों की इंसानियत मर गई है। इनसे बेहतर तो एक जानवर होता है।