रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में देर रात नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। आईजी बस्तर ने बताया, सुरक्षा बलों ने पांच लाख के इनामी नक्सली बुधराम मरकाम को मार गिराया है।
उन्होंने बताया, पूरे इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों को अभी भी नक्सलियों के छिपे होने का संदेह है। अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली बुधराम पर अलग-अलग अपराधों में 19 मामले दर्ज हैं।
अधिकारियों ने बताया, कटेकल्याण थाना क्षेत्र के जबरामेटा के आसपास के जंगल में देर रात नक्सलियों व डीआरजी जवानों का आमना-सामना हुआ। जवाबी फायरिंग के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कई नक्सली वहां से भाग गए।