लंदन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान प्रमुख उद्योगपतियों के साथ व्यापक गोलमेज और आमने-सामने की बैठकों में भाग लिया, ताकि प्रत्यक्ष संवाद को बढ़ावा दिया जा सके और विशिष्ट निवेश परियोजनाओं और विभिन्न निवेश अवसरों का पता लगाया जा सके।
विभिन्न कंपनियों ने चर्चा में भाग लिया। इनमें इंडोरामा ग्रुप, एसआरएएम और एमआरएएम ग्रुप, स्यानकॉनोड, हाइब्रिड एयर व्हीकल्स लिमिटेड, क्लिनीसप्लाईज, ऑरोरा एनर्जी रिसर्च, एल्सेवियर, वीडिलीवर, कैपारो, वेवसाइट, द मोंटकैल्म लग्जरी होटल्स, फाइला अर्थ, एम्परगिया लिमिटेड, ऐयाना कंसल्टिंग, पैंजिया डेटा लिमिटेड, इनवर्गी, बीईएम ग्रुप लिमिटेड, डक्स फर्स्ट, रैनसैट ग्रुप, कोगो इकोटेक सॉल्यूशंस, एम्पाटी.एआई, मनी फॉर बिजनेस लिमिटेड, डैम हेल्थकेयर लिमिटेड और हेलियन शामिल हैं।