रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में ‘निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ अभियान’ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि इस अभियान से राज्य से कुष्ठ रोग और मलेरिया जैसी बीमारियों को खत्म करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, “निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान 100 दिनों तक चलेगा।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग ठीक से काम कर रहा है, लेकिन अभियान से उनके कार्यक्रमों में तेजी आएगी। इस कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोग, मलेरिया जैसी बीमारियों को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।” मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित एम्स परिसर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन को भी हरी झंडी दिखाई।
इस अभियान के तहत टीबी, मलेरिया और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की पहचान कर उन्हें जांच और उपचार का लाभ दिया जाएगा। सीएमओ छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायपुर स्थित एम्स परिसर में निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट और प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अभियान में टीबी और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों की पहचान कर उन्हें जांच और उपचार का लाभ दिया जाएगा।”