भोपाल। मध्य प्रदेश के बीजेपी सांसदों की एक अहम बैठक दिल्ली में हुई है, जिसमें सीएम मोहन यादव समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मध्य प्रदेश से आने वाले बीजेपी के सभी सांसद शामिल हुए थे. इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर नई जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि यह योजना का शुभारंभ इसी पखवाड़े में हो सकता है. खास बात यह है कि पीएम मोदी इसका भूमिपूजन कर सकते हैं. यह योजना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड के लिए अहम मानी जा रही है.
बता दें कि नदी जोड़ो परियोजना के तहत केन-बेतवा लिंक परियोजना के पहले चरण का काम शुरू होना है. यह एक बड़ी योजना है, जिससे एमपी और यूपी दोनों राज्यों के बुंदेलखंड का जलसंकट दूर होगा. पिछले साल केंद्र सरकार ने इस योजना को स्वीकृति दी थी और बजट में भी इसे पास कर दिया गया था. केन बेतवा लिंग परियोजना के लिए 45 हजार करोड़ का बजट जारी किया गया था. इससे दोनों राज्यों के 13 जिलों की तस्वीर ही बदल जाएगी. इसलिए जल्द ही पीएम मोदी इसका भूमिपूजन कर सकते हैं.
वहीं सांसदों के साथ बैठक में सीएम मोहन यादव ने 20 साल से लंबित चंबल-पार्वती और कालीसिंध नदी परियोजना की जानकारी भी दी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच यह योजना भी लगभग पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा की दोनों राज्यों में एक ही दल की सरकार होने की वजह से यह काम भी तेजी से हो रहा है.
सांसदों के साथ बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा
‘बहुप्रतीक्षित केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना मध्य प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योजना है, जिसका शुभारंभ अगले 15 दिनों में हो सकता है. क्योंकि इसी महीने 13 दिसंबर को हमारी सरकार के कार्यकाल का एक साल भी पूरा हो रहा है, जिसके लिए प्रदेश में जन कल्याण अभियान चलाया जाएगा. अगर प्रधानमंत्री मोदी जी समय देंगे तो वह केन बेतवा लिंक परियोजना के पहले चरण का भूमिपूजन करने के लिए इसी पखवाडे़ में आ सकते हैं.’ बता दें कि यह योजना मध्य प्रदेश के लिए अहम मानी जा रही, यह योजना मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में होनी है.