पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लखीसराय को 445 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने 183 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 177 परियोजनाओं का उद्घाटन और 66 का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं पर कुल 444 करोड़ 96 लाख रुपये खर्च होंगे। इनमें से ज़्यादातर परियोजनाएं सड़क और पुल निर्माण से जुड़ी हैं। इससे लखीसराय के लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी।
वहीं नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के तहत जमुई जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे करीब 890 करोड़ रुपये की लागत से 16 योजनाओं का शिलान्यास और 58 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जमुई में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यहां जनता भी उनके स्वागत के लिए तैयार हैं।
बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को सुबह लगभग 11:00 बजे गढ़ी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहां वे करीब 45 मिनट तक गढ़ी डैम के पास विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे पुनः हेलीकॉप्टर के जरिए करीब 12:00 बजे जमुई सदर प्रखंड के सोनपे मैदान पहुंचेंगे। यहां पर उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।