सहारनपुर। कल सहारनपुर दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ को एक खास आशीर्वाद मिला है। यह आशीर्वाद यहाँ रहने वाली उनकी मौसी ने दिया है। मौसी ने सीएम योगी को प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया है। सीएम योगी ने वैसे तो अपने सहारनपुर दौरे पर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की व अधिकारियों से भी बात की लेकिन इस दौरे में सबसे खास बात यह रही कि सीएम ने चन्द्र नगर में रहने वाली अपनी सगी मौसी और उनके परिवार को सर्किट हाउस बुलाकर उनसे मुलाकात की।
उन्होंने अपनी मौसी के पोते पोतियों को चॉकलेट भी बांटे, साथ ही बच्चो को पैसे दिए और उनसे उनकी पढ़ाई लिखाई को लेकर बात चीत की, सीएम योगी से मिलकर उनकी मौसी ओर पूरा परिवार बेहद खुश है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौसी सरोज बिष्ट ने कहा कौन सी मां अपने बेटे से मिलकर खुश नहीं होती। वह बहुत खुश है हां कभी कभी आंखों में आंसू जरूर आ जाते हैं लेकिन वह भी खुशी के हैं। मैं अपने बेटे की तरक्की के लिए बहुत प्रार्थना करती हूं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शुरू से ही ऐसे हैं वह अपने परिवार से ज्यादा दूसरे लोगों के बारे में सोचते हैं देश के बारे में सोचते हैं और यह उन्हें अब अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन बहुत सीधी है। तभी भगवान जी ने उन्हें ऐसे बच्चे दिए जिन पर वह गर्व महसूस कर सके वह भी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखकर खुद को गर्वित महसूस कर रही हूं।
उन्होंने कहा वह चाहती हैं उनका बेटा एक दिन देश का प्रधानमंत्री भी बने, बहुत नाम कमाए जब वह उनके जयकारे सुनती हैं, उनके जिंदाबाद के नारे सुनती हैं तो बहुत प्रफुल्लित होती हैं।