पटना। लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक भाई वीरेंद्र ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन के छह दलों में सीटों का बंटवारा हो चुका है। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिस पार्टी की जितनी ताकत है, उसके आधार पर सीटों का बंटवारा किया गया है। किसे कितनी सीट दी गई, इस संबंध में उन्होंने हालांकि कुछ भी स्पष्ट नहीं किया।
गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मामला दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। जदयू ने साफ कह दिया है कि वह अपनी जीती हुई 16 सीटें नहीं छोड़ेगा। बची हुई 24 सीटों का बंटवारा राजद अपने सहयोगी दलों-वाम और कांग्रेस के बीच कर लें।
वाम दलों ने आठ सीटों की मांग की
वाम दलों ने आठ सीटों की मांग कर दी है तो कांग्रेस 10 सीटों की सूची लेकर खड़ी है। इस बीच जदयू के दिग्गज नेता अशोक चौधरी ने भी सीटों को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन में जदयू के 17 सीटों के दावों का आधार भी है। पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू ने 16 सीटों पर जीत दर्ज की थी, कुल मिलाकर 17 सीटों पर हमलोग लड़े थे।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में आरा और बेगूसराय में वाम दलों को दूसरा स्थान मिला था। अन्य सीटों पर वाम उम्मीदवार तीसरे-चौथे नंबर पर थे। भाकपा ने बेगूसराय, मधुबनी और बांका सीटों की मांग की है। बांका अभी जदयू के पास है। पिछले चुनाव में भाकपा यहां से चुनाव नहीं लड़ी थी। बेगूसराय भाकपा की परंपरागत सीट मानी जाती है। 2019 में भाकपा के चर्चित उम्मीदवार कन्हैया कुमार दूसरे स्थान पर रहे थे।