नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर (sub-inspector) के साथ गाली गलौज और मारपीट के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। आसिफ मोहम्मद खान कांग्रेस से दिल्ली नगर निगम पार्षद प्रत्याशी आरिबा खान के पिता हैं। पीड़ित एसआइ अक्षय की शिकायत पर उनके खिलाफ शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया फिर गिरफ्तारी भी हो गई।
यह भी पढ़ें
MCD Election के लिए BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, किए बड़े-बड़े वादे
ट्रंप के बाद कंगना के ट्विटर अकाउंट से हट सकता है बैन, एलन मस्क ने दिए संकेत
लाउड हेलर का इस्तेमाल कर संबोधित कर रहे थे सभा को
दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडेय ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम को गश्त के दौरान तैय्याब मस्जिद के सामने 20-30 लोग इकट्ठा दिखाई दिए। मौके पर पहुंची पेट्रोलिंग टीम को शाहीन बाग के ठोकर नंबर 9 के रहने वाले आसिफ मोहम्मद खान अपने समर्थकों के साथ मौजूद मिले। वह लाउड हेलर का प्रयोग करते हुए समर्थकों को संबोधित कर रहे थे।
आसिफ मोहम्मद खान से जब भीड़ और संबोधन को लेकर निर्वाचन आयोग से अनुमति इत्यादि के बारे में पूछा गया तो वो काफी आक्रामक हो गए और वहां मौजूद एसआइ अक्षय के साथ गाली गलौज करते हुए आपराधिक रूप से हावी होने की कोशिश करने लगे।
एसआई अक्षय की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ शाहीन बाग थाने में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू कर दी गई। इसके बाद पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। आसिफ खान के साथ दो अन्य मिन्हाज और साबिर को भी हिरासत में लिया गया है। प्राथमिकी में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
Former Congress MLA arrested, accused of misbehaving with sub-inspector, sub-inspector in delhi police,