नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी झमाझम बारिश जारी रही। भारी बारिश के चलते दिल्ली व NCR के कई इलाको में जलभराव हो गया है। भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।
बारिश के कारण दिल्ली गुरुग्राम हाईवे पर जाम लग गया है। नोएडा समेत कई यूपी के जिलों में स्कूल बंद किए गए है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ और दिन बारिश होने की संभावना है। दिल्ली शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मौसम में बदलाव और बारिश दो सिस्टम के एक साथ आने की वजह से हुआ है। पहला सिस्टम एक लो प्रेशर सिस्टम है, जिसकी वजह से एक साइक्लोनिक सरकुलेशन निचले वातावरण में बना हुआ है।यह सिस्टम उत्तर पश्चिम मप्र और दक्षिण पश्चिम उप्र में सक्रिय है। बारिश के चलते कॉर्पोरेट कार्यालय के कर्मियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है।