उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बेकाबू इलेक्ट्रिक बस ने राहगीरों को रौंद दिया। बस कई वाहनों को टक्कर मारते हुए डंपर से टकराई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हैं, जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनका इलाज जारी है।
बता दें कि ये भयानक हादसा कानपुर के बाबूपुरवा थाना इलाके के टाटमिल चौराहे के पास हुआ। इस भीषण दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जान लें कि घटना के बाद डीसीपी पूर्वी कानपुर और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया।
बता दें कि घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही इलेक्ट्रिक बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस दौरान कुछ पैदल जा रहे राहगीर भी बस की चपेट में आ गए। ट्रक से टकराने के बाद बस रुकी और फिर बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गौरतलब है कि पुलिस ने राहत-बचाव कार्य करते हुए कई लोगों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
डीसीपी पूर्वी ने बताया कि अनियंत्रित बस ने कार और बाइकों को टक्कर मारी। पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली कई थानों का फोर्स मौके पर रवाना किया गया। वहीं एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया। अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बस ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है। हादसे के कारण की जांच की जाएगी।