उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार पर आ गया है। पांच राज्यों के चुनावी नतीजों की घोषणा के बाद पीएम ने अब दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात का रुख किया है। यहां उन्होंने अहमदाबाद में एक मेगा रोड शो किया। जहां मौजूद लोगों ने ‘जय श्री राम और भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इतना ही नहीं, इस दौरान लोग बीजेपी कार्यकर्ता केसरिया टोपी पहने भी नजर आए।
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री अहमदाबाद में पंचायती राज संस्थाओं के एक लाख से अधिक निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक रैली को भी संबोधित करेंगे। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होने के एक दिन बाद मोदी अपने गृह राज्य की यह यात्रा करने जा रहे हैं। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में एक खेल महाकुंभ का भी उद्घाटन करेंगे और गांधीनगर जिले में स्थित राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे।
Watch PM Shri @narendramodi's road show in Ahmedabad, Gujarat.
https://t.co/cF3JgYHhWY— BJP (@BJP4India) March 11, 2022
पीएम मोदी ने अहमदाबाद पहुंच कर एयरपोर्ट से वह गांधीनगर भाजपा कार्यालय ‘कमलम’ गए। इस दौरान पीएम मोदी ने एक घंटे में करीब नौ किलोमीटर का फासला तय किया। इस रोड शो में चार लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। कोरोना काल के बाद यह सबसे बड़ा सार्वजनिक आयोजन रहा। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर 50 से ज्यादा मंच बनाए गए हैं। भाजपा कार्यालय पहुंचने के बाद पीएम स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। वहीं शाम को वह पंचायत प्रतिनिधियों को भी संबोधित करेंगे।