रिपोर्ट – पवन द्विवेद्वी – फतेहपुर
फतेहपुर। तेलियानी विकास खंड के सेमरहटा–हाजीपुर गैंग क्षेत्र में करीब पांच वर्ष पहले लगभग 9 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बदहाली का शिकार है। बिन्दकी विधायक जयकुमार जैकी छः माह के भीतर दो बार निरीक्षण कर चुके हैं जिसका फिर से सोमवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया पहले से अब तक कोई बदलाव नहीं पाया गया |
जहां उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही बताई साथ ही सीएमओ से फोन कर सुधार में बदलाव लाने की नाराजगी जाहिर की वहीं निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी, झाड़ियां और जंगली बाबूल फैले मिले। स्थिति इतनी खराब थी कि साफ-सफाई के लिए ताले तोड़वाकर तत्काल सफाई कराई गई। विधायक ने एक-एक कमरे का निरीक्षण किया, जहां अधिकांश कमरों में ताले जड़े पाए गए और अस्पताल का संचालन ठप नजर आया। इस मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट आईएएस नौशीन भी निरीक्षण में शामिल रहीं।
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए। 40 बेड की क्षमता वाले इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस और प्रसव जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं तक उपलब्ध नहीं हैं, जिससे क्षेत्रीय जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ. अमलेश जोशी, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विपुल शुक्ला, फार्मासिस्ट अमित कुमार, वार्ड बॉय विदित कुमार, वॉशरमैन माता प्रसाद एवं आयुष फार्मासिस्ट अर्जुन राम तैनात हैं।
अधीक्षक डॉ. अमलेश जोशी ने बताया कि अस्पताल में 40 बेड उपलब्ध हैं, जिसे पीपीपी मॉडल में कन्वर्ट किया गया है। यहां सीबीसी, सीएफटी और केएफटी जांच की मशीनें मौजूद हैं, साथ ही 4 चिकित्सकों व स्टाफ के लिए 20 आवासीय क्वार्टर भी बने हैं। हालांकि महिला डॉक्टर, स्टाफ नर्स, एंबुलेंस, सफाई कर्मचारी, लैब टेक्नीशियन और एक्स-रे टेक्नीशियन की भारी कमी बनी हुई है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि परिसर की साफ-सफाई शीघ्र पूरी करा दी जाएगी। निरीक्षण के बाद विधायक जयकुमार जैकी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात कर इस स्थिति से अवगत कराएंगे, ताकि क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।