पटना। बिहार के युवाओं के लिए बड़ा मौका है। नीतीश सरकार ने बंपर भर्ती निकाली है। इस बार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) में बड़े स्तर पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत कुल 4135 लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी। इसके बारे में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) मंत्री नीरज सिंह ने विभिन्न श्रेणी के 4135 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को बेहतर करने के लिए तीन एजेंसियों को भर्ती की प्रक्रिया पूरा करने को कहा गया है।
नीरज सिंह ने बताया कि 118 सहायक अभियंता पदों पर बिहार लोक सेवा आयोग से भर्ती होगी, जबकि 2078 पदों पर बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से नियुक्तियां होगी. इसमें शोध सहायक, निम्नवर्गीय लिपिक, प्रयोगशाला सहायक, परिचारी, की-मैन सह चौकीदार एवं खलासी के पद शामिल किए गए हैं।
इसके अलावा 1114 कार्य निरीक्षक और वाहन चालक मुख्यालय के चार पद पर तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्ति की जाएगी. साथ ही 493 पद पर कार्य निरीक्षक और पंप ऑपरेटर के 328 अंचलस्तरीय पंप आपरेटरों के पद पर नियुक्तियां होने वाली है.