हरियाणा। हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा नामक एक सिंगर के गानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने बैन करने की वजह बताते हुए कहा कि जिन-जिन गानों पर रोक लगाई गई है, उन गानों में गन कल्चर को प्रमोट किया जा रहा था। ऐसे गाने समाज में बुरा असर डालते हैं। उधर सरकार के इस रवैये से सिंगर नाखुश दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि गन कल्चर की बात नहीं है। हमारे खिलाफ पर्सनल अटैक किया गया है और जिसने किया है वो अब राज्य सरकार के पब्लिसिटी सेल में काम करता है। इसके चलते यह मामला काफी चर्चा में है।
कौन है मासूम शर्मा
वह हरियाणवी पॉप गानों जैसे जब नाम भोले का (2021), 2 नंबरी (2021), गुंडे ते प्यार (2021), ट्यूशन बदमाशी का (2022), भगत आदमी (2022), एक खोलता जेल के बिठार (2023), बदमाशां का ब्याह (2024) और लोफर (2024) के लिए जाने जाते है। हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के तीन गाने – ट्यूशन बदमाशी का, 60 मुकद्दमे और खटोआ – यूट्यूब से हटा दिए क्योंकि वे कथित तौर पर “बंदूक संस्कृति” को बढ़ावा देते हैं। बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गाने चिंता का विषय रहे हैं, पड़ोसी राज्य पंजाब में भी कई गायक इसी तरह के गाने गा रहे हैं, जिसकी चर्चा हर तरफ होती है।