औरैया। उप्र के औरैया जनपद में तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां लील लीं। इटावा से कानपुर की ओर जा रही डाक पार्सल की गाड़ी में वैगनआर कार पीछे से घुस गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। जिनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें
ओडिशा में जेल वार्डर के 403 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन
सीएम योगी ने एटा को दी 419 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात
सूचना पर पहुँची जिले की एसपी चारू निगम व DM कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में जुट गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली का है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया व मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। DM एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Auraiya, accident in auraiya, auraiya news, auraiya latest news, accident news,