पटना। बिहार के वैशाली जिले (Vaishali ) में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंद डाला है। हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है जबकि कई घायल हो गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। घटना देसरी थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें
बिहार: ससुराल वालों ने की विवाहिता की हत्या, पुलिस ने बरामद किया अधजला शव
सर्दियों में इस तरह बढ़ाएं रोगों से लड़ने की क्षमता
मिली जानकारी के मुताबिक महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के नयागांव टोला के पास रविवार की रात बड़ी संख्या में लोग सड़क के किनारे पूजा कर रहे थे। इसी दौरान तेज गति से आ रही ट्रक ने उन्हें रौंद डाला। हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
बताया जाता है कि कि महनार के सुल्तानपुर में पूजा और भोज कार्यक्रम चल रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ। घटनास्थल पर पहुंची कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास 8 से 10 लोगों की मौत की बात बता रही हैं। ट्रक चालक को ग्रामीणों ने ट्रक में ही बंद कर रखा है। लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी घायलों के समुचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं।
Horrific road accident in Vaishali, painful death of 8 in Vaishali, road accident in Vaishali,