आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में पंजाब पुलिस फोर्स में शामिल हुए 1200 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार ने बीते ढाई साल में बिना सिफारिश और रिश्वत के 48 हजार से ज्यादा पंजाब के युवाओं को सरकारी नौकरी दी है.
पंजाब सरकार ने अब तक पंजाब पुलिस में 8 हजार से अधिक जवान भर्ती किए हैं. साथ ही अभी पंजाब पुलिस के अंदर दस हजार नए पदों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि पुलिस मुस्तैदी के साथ अपना काम कर सके. उन्होंने कहा कि आप सरकार बनने के बाद से पंजाब में कानून-व्यवस्था के तेजी से सुधार हुआ है. इस वजह से पंजाब में अब तक 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश शुरू हो गया है.
इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब युवाओं के चेहरे पर खुशी देखते हैं तो हमें भी अंदर से खुशी होती है. मुझे बताया गया है कि अभी 1200 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं. जबसे हमारी सरकार बनी है, तब से ढाई साल में 8705 लोगों को पंजाब पुलिस में भर्ती दी जा चुकी है.
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार है इसलिए नहीं कह रहा हूं, लेकिन यह सच है कि पंजाब पुलिस देश की सबसे अनुशासित, सख्त और प्रतिष्ठित पुलिस बल है. उन्होंने पुलिस में नव नियुक्त युवाओं से कहा कि आप लोगों को खुश होना चाहिए और खुद को बधाई देनी चाहिए कि आप लोग इतनी शानदार पुलिस फोर्स का हिस्सा बनने जा रहे हैं. आपको आने वाले समय में अपने कामों, चरित्र, आचरण, शब्दों से पंजाब पुलिस का जो रुतबा है और पंजाब पुलिस का दुनियाभर, देशभर में जो इज्जत है, उसमें और चार चांद लगाने हैं.