प्रयागराज। पुलिस महकमे में वर्दी पहनकर पैर छूना वर्दी का अपमान माना जाता है। यह एक प्रोटोकॉल भी है। इसके लिए कई बार पुलिस अफसरों ने निर्देश भी जारी किया कि वर्दी पहनकर किसी का पैर न छुएं। बावजूद इसके प्रयागराज में इस प्रोटोकॉल का पूरी तरह मखौल उड़ाया गया।
कल रक्षाबंधन पर्व को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बहुत ही खास अंदाज में मनाया। पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों ने मंत्री को राखी बांधी। इस दौरान सीओ दारागंज आस्था जायसवाल ने भी राखी बांधी। इसके बाद उन्होंने मंत्री का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हालांकि मंत्री ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस अवसर पर डीएम और एसएसपी शैलेश पांडे भी मौजूद थे। इसके अलावा एक महिला कांस्टेबल ने भी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता को राखी बांधकर उनका पैर छुआ।
बता दें प्रयागराज में तैनात रहे डीआईजी जितेंद्र शाही ने 2016 में वर्दी पहनकर किसी का पैर न छूने के लिए रेंज के पुलिसकर्मियों को आदेश भी जारी किया था। राखी पर्व पर महिला अफसरों के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का पैर छूने का यह वीडियो न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि पुलिसकर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में भी खूब शेयर किया जा रहा है।