राजधानी लखनऊ का तेंदुए कहां चला गया है, इसका अभी तक पता नहीं चला है। इसके बावजूद तेंदुए का आंतक बरकरार है। बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के रेंज मोतीपुर अंतर्गत नौसर गुमटिहा में तेंदुए ने एक बच्चे को अपना शिकार बनाया। पांच साल का बच्चा घर में खाना खा रहा था। तभी अचानक तेंदुआ घर में घुसा और बच्चे की गर्दन को जबडे़ में दबाकर जंगल की ओर भाग गया।
इस दृश्य को देखकर गांव वाले भयभीत हो गए और जमकर शोर मचाया। शोर से तेंदुआ डर गया और बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पर गर्दन अधिक कटी होने की वजह से बच्चे ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। वन विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो अफसरों ने पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा सहित आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
मामला कुछ ऐसा था कि सुहैल (5 वर्ष) घर में खाना खा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। तेंदुए ने इलियाश के घर में घुसकर सुहैल की गर्दन पर वार किया था। उसकी गर्दन कटने से काफी खून गिर गया था। बच्चे के चीखने चिल्लाने से लोगों ने हो-हल्ला मचाना शुरू किया। इससे वह से छोड़कर भाग गया। घायल अवस्था में सुहैल को सीएचसी मिहींपुरवा ला रहे थे, तभी रास्ते में बच्चे की मौत हो गई। पिता इलियाश की हालात बेहद खराब है।