बीते कुछ महीनों से उत्तर प्रदेश समेत देश के अलग अलग जिलों और शहरों में तेंदुओं की दहशत देखने को मिल रही थी। तेंदुओं ने कई लोगों को घायल किया और कइयों ने अपनी जान गवाई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे ये बात साबित हो जाती है कि खूंखार जानवरों को भी इंसानों की मदद की ज़रूरत पड़ सकती है।
जी हां, महाराष्ट्र के ठाणे से एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में तेंदुए के एक शावक का सिर एक प्लास्टिक के कंटेनर में फंसा हुआ दिखा। शावक अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहत करता हुआ नज़र आया। करीब 48 घंटे तक उसका सिर कंटेनर में फसा रहा। बेचारा शावक दर्द से कराहता रहा और अपना सिर बहार निकलने की कोशिश करता रहा लेकिन वो कामियाब नहीं हो पाया। आखिरकार 30 से अधिक लोगों ने बड़ी मेहनत से सिर में फंसे हुए कंटनेर को निकाला।
#WATCH l #Leopard gets head stuck inside plastic container in #Maharashtra's Badlapur #Thane #ViralVideo #wildlife pic.twitter.com/tvUY3UYutJ
— Dreams of Journalist (@TheDreamsReport) February 16, 2022
बीते मंगलवार को स्थानीय वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शावक को रविवार रात बदलापुर के गोरेगांव क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। इससे पहले कुछ पर्यटकों ने कंटेनर में फंसे सिर के साथ तेंदुए के शावक को इधर-उधर भागते हुए देखा था और उसका वीडियो बनाया था। फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फिर पर्यटकों ने तेंदुए की इस हालत में देखकर फौरन ही वन विभाग को जानकारी दी थी। बुधवार रात को ही वन विभाग की टीम बदलापुर के जंगलों में पहुंच गई और उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। ठाणे वन विभाग, बोरीवली स्थित मुंबई वनविभाग के अधिकारी, रेस्क्यू टीम, मेडिकल टीम और स्थानीय गांव वालों की मदद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।