लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में SUV सवार शख्स द्वारा ई-रिक्शा चालक को टक्कर मारकर उसे कार की खिड़की से लटकाकर दूर तक घसीटने के मामले में पुलिस ने suv कार बरामद कर गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। कार चालक अभी भी फरार है।
गौरतलब है कि बीते शनिवार दोपहर को लखनऊ में SUV सवार ने पहले एक ई-रिक्शे में टक्कर मारी। इसके बाद ई-रिक्शा चालक को खिड़की से लटकाकर कई मीटर दूर तक घसीटा। बाद में उसे चलती कार से ही सड़क पर फेंक कर फरार हो गए।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है, जिसका फुटेज वायरल हो रहा है।
पूरा मामला स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौक के बीच का बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान जीतू के रूप में हुई है। वह कैसरबाग का रहने वाला था। पूरा मामला शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है, जिसका CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कारोबारी की है SUV
हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि SUV फॉर्च्यूनर मालिक का नाम गोपाल अग्रवाल है। वह अलीगंज के सेक्टर-बी का रहने वाला है। आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। गोपाल अग्रवाल बिल्डर है। हादसे के वक्त गाड़ी में 3 लोग सवार थे।