मेरठ। मेरठ में हुए हत्याकांड ने अब एक नया मोड़ लिया है। मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत की मां ने बड़ा बयान दिया है । दरअसल, मुस्कान और सौरभ राजपूत की एक बेटी है जिसकी उम्र 6 साल है। सौरभ की मां ने मीडिया से बात करते हुए एक खुलासा किया कि उनकी पोती ने पुलिस को बताया था कि “पापा ड्रम में है”। जब इस बात की पुष्टि के लिए मीडिया ने पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्होंने इसको नाकार दिया। पुलिस ने कहा – बच्चे को किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। शायद मामले के खुलासे के बाद उसको पता चला होगा।
जेल में क्या कर रहे है मुस्कान और साहिल
पुलिस के अनुसार, मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने 4 मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कबूल की। इसके बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बेचैनी भरी रात बिताई और वे अत्यधिक तनाव में दिखे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, “मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल लाया गया। मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया।