श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी (Peoples Democratic Party) नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने कहा कि बीजेपी को न तो कश्मीरी पंडितों की चिंता है और न ही आम आवाम की।
उन्होंने चुनाव आयोग को “बीजेपी’ की एक ब्रांच बताया
चुनाव आयोग को कठपुतली बताते हुए उन्होने कहा कि हिमाचल प्रदेश में धर्म के नाम पर प्रचार किया गया लेकिन चुनाव आयोग खामोश रहकर तमाशा देख रहा है। ये स्थिति देखकर कहा जा सकता है की चुनाव आयोग पहले की तरह स्वतंत्र नहीं रहा।
जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने की बात पर उन्होंने कहा, “भारत के चुनाव आयुक्त को ये पूछने के लिए दुनिया में बुलाया जाता था कि चुनाव कैसे कराए जाते हैं लेकिन आज उसे दवाब में रखा गया है। इसलिए चुनाव आयोग वही करेगा जो उसको बीजेपी इशारा देगी, चुनाव करवाने हैं तो चुनाव करवाएगी।
Mehbooba Mufti, Mehbooba Mufti news,