चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम के गांव चट्ठा ननहैड़ा में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां अंगीठी जलाकर सो रहे पांच प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है और एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे का शिकार सभी मजदूर बिहार के बेगूसराय जिले के बताए जा रहे हैं।
बिहार के रहने वाले ये मजदूर काम करने के बाद रात को कमरे में सो रहे थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने अंगीठी जलाई हुई थी लेकिन धुएं से उनका दम घुटने लगा और 5 मजदूरों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात को करीब दस बजे काम निपटाकर शैलर में काम करने वाले सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा, अमंत कुमार और शिवरूद्र, शैलर में ही बने एक ही कमरे में सो गए। सर्दी से बचने के लिए इन्होंने अंगीठी जला ली।
सोमवार सुबह को काम पर नहीं आते देख लेबर ठेकेदार ने मजदूरों को जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा नहीं खोलने पर मालिकों को सूचना दी गई। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा और अमंत कुमार मृत अवस्था में पाए गए, जबकि शिवरूद्र की सांस चल रही थी।
शिवरूद्र को तुरंत सुनाम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। एसएचओ मनप्रीत सिंह ने हादसे की पुष्टि करते कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Migrant laborers death in Punjab, Migrant laborers death, Migrant laborers death by burning fire,