लखनऊ। ‘सांप्रदायिक सौहार्द वक्त की जरूरत’ विषय पर मिल्ली फाउंडेशन द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय मसीह समाज के फाउंडर आचार्य विकास मसीह शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध बार हाईकोर्ट के प्रेसिडेंट आर के चौधरी ने की।
देश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए यह सेमिनार हुआ। सेमिनार में कार्यक्रम के संयोजक सलाउद्दीन शिबू ने कहा के वर्तमान परिदृश्य में सामाजिक सौहार्द बनाए रखना वक्त की जरूरत है और इसीलिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक समरसता एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए पत्रकारों समाजसेवियों और नागरिकों का अभिनंदन किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रीय चैनल न्यूज़ इंडिया के नेशनल हेड डॉ चंद्रसेन वर्मा को भी समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। डा. चंद्रसेन वर्मा की ओर से न्यूज इंडिया के एसोसिएट एडिटर शेखर आनंद त्रिवेदी ने इस सम्मान को स्वीकार किया।
कार्यक्रम में शाकिर हाशमी वरिष्ठ पत्रकार, हसीब खान समाजसेवी, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह, पत्रकार अमन अब्बास मुख्य वक्ताओं के रूप में शामिल हुए। सेमिनार में सोशल एक्टिविस्ट और तमाम संस्थाओं के लोगों को भी सम्मानित किया गया।