पटना। आज दिल्ली में होने वाली जेडीयू की कार्यकारिणी बैठक से पहले JDU नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं। सभी नेता अपनी अपनी राय रख रहे हैं। इसी क्रम में बेगूसराय के मटिहानी के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अलग हटकर बयान दिया है।
बोगो सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार बहुत अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब एक गलती या भूल करनी ही होगी। वह गलती यह है कि उन्हें फिर से एनडीए में शामिल होना होगा। जब तक वे एनडीए में शामिल नहीं होते तब तक उनका बेड़ा पार नहीं लगने वाला है।
नीतीश कुमार से भयानक भूल हो गई
पूर्व विधायक ने कहा कि बिहार में राजनीति में जो अस्थिरता का माहौल है, वह बिहार के लिए बहुत ही दुखद है। चूंकि, बहुत ही उम्मीद और आशा से आदरणीय नीतीश जी को एक विकास पुरुष के रूप में चुनने का काम किया था। लेकिन नीतीश जी और उनकी सलाहकार टीम से एक बहुत भयानक भूल हो गई है।
नीतीश जी को NDA में वापस आना ही होगा
JDU के पूर्व विधायक बोगो सिंह ने कहा कि नीतीश जी के सलाहकारों ने नीतीश जी के द्वारा लिखे गए इतिहास को उनके ही हाथों से मिटवाने का काम किया है। इसमें वे लोग बहुत हद तक सफल भी हुए।
इस बात का आभास नीतीश जी को काफी देर से लगी। अब हमें ऐसा महसूस होता है कि नीतीश जी को फिर से एक गलती या भूल करनी होगी। उनको एनडीए में वापस आना ही पड़ेगा। इसके अलावा उनके पास कोई रास्ता नहीं है।