अंबाला। हरियाणा के अंबाला में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। आरोपी पर भारतीय वायुसेना से जुड़े संवेदनशील इलाकों की जानकारी साझा करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीएसपी क्राइम वीरेंद्र कुमार के अनुसार, अंबाला पुलिस को खुफिया इनपुट मिला था कि एक संदिग्ध व्यक्ति रक्षा क्षेत्र, विशेषकर एयरफोर्स स्टेशन से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया। तलाशी के दौरान आरोपी का मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसमें कई संदिग्ध तस्वीरें और जानकारियां पाई गई हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान सुनील उर्फ सनी के रूप में हुई है, जो अंबाला का निवासी है। वह वर्ष 2020 से एयरफोर्स स्टेशन में ठेकेदार के तौर पर मरम्मत संबंधी कार्य करता था। इसी दौरान उसने कथित तौर पर एयरफोर्स परिसर की तस्वीरें लेना और सूचनाएं साझा करना शुरू किया।
जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी एक महिला के संपर्क में था, जो उससे लगातार जानकारी मांग रही थी। पुलिस का दावा है कि आरोपी ने अपने मोबाइल फोन के जरिए ये सूचनाएं एक पड़ोसी देश को भेजीं। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह आरोपी के बयान पर आधारित है और पूरे मामले की तकनीकी व फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
डीएसपी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। उसके पिता भारतीय रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। फिलहाल आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि कथित जासूसी नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं या नहीं।