बहराइच में मोतीपुर रेंज में तीन घंटे के अंदर दो मासूमों को तेंदुए ने शिकार बना लिया। एक मासूम का सिर्फ सिर मिला है तो दूसरे के पेट के नीचे का शरीर मिला है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश है। घटना के बाद वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है।
कतर्नियाघाट के मोतीपुर रेंज स्थित रिक्खा पकड़िया दीवान निवासी नौ वर्षीय रामतेज पुत्र बालकिशुन सोमवार की शाम घर के आंगन में खेल रहा था तभी अचानक जंगल से निकलकर तेंदुआ आ गया और जबड़े में दबोच लिया। बालक ने शोर मचाया तो परिजन हांका लगाते हुए दौड़े तो तेंदुआ बालक को भी जबड़े में दबोचकर जंगल की ओर भाग गया। परिजनों ने वन विभाग को सूचना देने के साथ खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार को बालक का क्षत-विक्षत शव मोतीपुर रेंज के वनघुसरी बीट के कक्ष संख्या नौ में पाया गया। तेंदुए ने बालक के सिर व सीने को पूरी तरह खा डाला था।
वहीं, दूसरी घटना मोतीपुर रेंज के ही गायघाट के मंगलपुरवा में हुई। चार वर्षीय आदित्य पुत्र दीनानाथ सोमवार की रात लगभग आठ बजे घर के बाहर मौजूद था तभी तेंदुआ आ गया और मासूम को उठा ले गया। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन मासूम का पता नहीं चल सका। मंगलवार को कांबिंग के दौरान घर से लगभग दो किलामीटर दूरी पर मासूम का सिर बरामद हुआ। दोनों घटनाओं के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व दहशत है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग ने हमले पर अंकुश लगाने के लिए गांव में गश्त बढ़ा दी है।