अहमदाबाद। माफिया अतीक अहमद को गुजरात से उत्तर प्रदेश लाने के लिए यूपी पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल पहुंच चुकी है। यूपी पुलिस प्रोडक्शन वारंट लेकर साबरमती जेल पहुंची है। साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद प्रयागराज के उमेश पाल हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त है। खबर है कि अतीक अहमद को सड़क मार्ग से यूपी लाया जाएगा। अतीक को साबरमती जेल के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया है।
प्रयागराज लाया जाएगा अतीक अहमद
यूपी पुलिस कुछ ही देर में सड़क मार्ग से अतीक अहमद को लेकर निकलेगी। जानकारी के मुताबिक अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से निकालकर प्रयागराज लाया जा सकता है। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड मामले में दोनों पर ही आरोप है।
साथ ही अतीक के पूरे परिवार समेत कई अन्य करीबियों पर भी उमेश पाल की हत्या करने व उसमें शामिल होने समेत कई अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं इसी केस में अतीक अहमद के बेटे और पत्नी फरार चल रहे हैं।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि पिछले महीने 24 फरवरी को प्रयागराज जिले के धूमनगंज इलाके में राजू पाल हत्याकांड मामले के इकलौते गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों को भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया लेकिन अतीक के बेटा और पत्नी अब तक पुलिस की पहुंच से दूर हैं।