पंजाब राज्य खाद्य आयोग के सदस्य जसवीर सिंह सेखों ने पटियाला जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की जांच करवाई जाए और शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए आरओ की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। बैठक में उन्होंने राशन वितरण, मिड–डे मील योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाले सामान और भोजन की भंडारण प्रणाली की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त (ग्रामीण विकास) दमनजीत सिंह मान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के बाद जसवीर सिंह सेखों ने सरकारी स्कूल, स्कूल ऑफ एमिनेंस, मंडौर का दौरा किया और बच्चों के पीने के पानी का टीडीएस स्तर जांचा। पानी में टीडीएस 609 पाया गया, जो मानक से काफी अधिक था। इसके चलते उन्होंने तुरंत स्कूल में आरओ और वॉटर फिल्टर लगवाने के निर्देश जारी किए। साथ ही उन्होंने मिड–डे मील की जांच की और संतोष जताया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मिड–डे मील तैयार करने वाले रसोइये सिर ढककर और हाथ धोकर ही भोजन बनाएं तथा उनकी नियमित चिकित्सा जांच भी करवाई जाए।
पहले हुई बैठक में उन्होंने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को मिड–डे मील और आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले भोजन व सामग्री की नियमित जांच सुनिश्चित करने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि बच्चों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
जसवीर सिंह सेखों ने यह भी बताया कि जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और डीएफएससी को निर्देश दिए गए हैं कि सभी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और राशन डिपो के बाहर पंजाब राज्य खाद्य आयोग की शिकायत और हेल्पलाइन नंबर 98767-64545 स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किए जाएं, ताकि लोग अपनी शिकायतें सीधे आयोग तक पहुंचा सकें। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट राशन कार्ड की ई–केवाईसी और नए राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश भी दिए, ताकि जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।