चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर नशा तस्करों के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दोहराया है। उन्होंने साफ कहा कि चाहे किसी की कितनी भी राजनीतिक या सामाजिक पहुंच क्यों न हो, नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, “नशे के खिलाफ जंग जारी है। कई बड़े नशा तस्करों की पहचान हो चुकी है और आने वाले दिनों में बड़ी गिरफ्तारियां होंगी।” मजीठिया पर कार्रवाई पर बोले मान: “सबूतों के साथ पक्की कार्रवाई की गई है। बिक्रम मजीठिया के खिलाफ की गई कार्रवाई का ज़िक्र करते हुए मान ने बताया कि यह कदम बिना किसी जल्दबाज़ी के, ठोस कागजात और सबूतों के आधार पर उठाया गया है।
उन्होंने कहा, “इस कार्रवाई से मुझे भी राजनीतिक नुकसान हो सकता है, लेकिन मैं डरने वालों में नहीं हूं। मैंने पहले की तरह आज भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और आगे भी लूंगा।” विपक्ष पर निशाना: “जो विरोध कर रहे हैं, वे भी मिले हुए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भगवंत मान ने मजीठिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रही विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष के कुछ नेता भी नशे के नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। हमारी कार्रवाई से एक पूरा गैंग उजागर हो गया है। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे कहीं न कहीं इसमें शामिल रहे हैं। आने वाले दिनों में और नेताओं पर भी कार्रवाई होगी,” मुख्यमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा।