लखनऊ। देश भर में डॉग अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर लोगों में डर है। उप्र में भी आए दिन स्ट्रीट डॉग के अलावा पेट डॉग लोगों पर अटैक कर रहे हैं। हल ही में देश के कई हिस्सों में कई ऐसी घटनाएं आईं, जिसमें पीड़ितों की शिकायत पर पेट ओनर के खिलाफ कार्रवाई की गई।
राजधानी लखनऊ से भी डॉग लवर्स के लिए जरूरी खबर आर ही है। लखनऊ प्रशासन ने डॉग अटैक की घटनाओं को लेकर सख्त कदम उठाने जा रहा है। अब आप राजधानी में अपने कुत्ते को बिना माउथ कवर के नहीं टहला सकते हैं, अगर किसी को ऐसा करते हुआ पाया गया तो उनके खिलाए सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना माउथ कवर डॉग टहलाने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
लगेगा जुर्माना
बीते कुछ महीनों में डॉग अटैक की घटनाओं को देखते हुए नगर निगम सुरक्षा कारणों से कुत्ते के मुंह पर माउथ कवर लगाना अनिवार्य कर दिया है। बिना माउथ कवर के कुत्ते को बाहर टहलाने की अनुमति किसी को नहीं मिलेगी। लखनऊ में कोई व्यक्ति ऐसा करता पकड़ा गया, तो नगर निगम उसके ऊपर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा। इसको लेकर आने वाली नगर निगम लखनऊ कार्यकारिणी में बकायदा प्रस्ताव लाया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद इसे राजधानी में लागू कर दिया जाएगा।
लखनऊ में पहले भी आ चुके डॉग अटैक मामले
बीते दिनों लखनऊ के गोमती नगर इलाके में घर से टहलने निकले एक युवक पर पिटबुल ने हमला कर दिया जिससे शख्स घायल हो गया। वहीं कृष्णानगर में एक पालतू कुत्ते ने एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर अटैक कर दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज केजीएमयू में कराया गया। मामले में पीड़ित युवक ने कुत्ते के मालिक पर एफआईआर भी दर्ज कराई थी। पहले भी पिटबुल अटैक की घटनाओ में मालिकों को अपनी जान गावनि पड़ी है।
।