आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और कवि कुमार विश्वास की गेहमागहमी आज कल चर्चा का विषय बनी हुई है। कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खालिस्तान समर्थकों के साथ संबंध हैं। इस मुद्दे पर अब किसान नेता राकेश टिकैत की भी एंट्री हो गई है। टिकैत अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आगे आए हैं।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने केजरीवाल के समर्थन में बयान दिया है। टिकैत ने कुमार विश्वास के बयानों पर केजरीवाल का बचाव करते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘वो आंदोलनकारी तो हैं, लेकिन ऐसा लगते नहीं हैं। कुमार विश्वास पहले पार्टी में था। इनका तो कुछ राज्यसभा पर रोड़ा हुआ। अगर राज्यसभा मिल जाती तो ठीक था लेकिन राज्यसभा नहीं मिली तो आरोप लगा देते हैं। मुझे केजरीवाल पर कुछ इस तरह का तो नहीं लगता।’
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पूर्व आप नेता कुमार विश्वास और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल काफी चर्चा में बने हुए है। कुमार विश्वास ने अरविंद पर खालिस्तान समर्थक होने का दावा किया है। विश्वास का आरोप है कि 2017 में केजरीवाल ने कहा था कि या तो वे एक दिन पंजाब के सीएम बनेंगे या खालिस्तान के पीएम बनेंगे। जिसपर विश्वास ने उन्हें चेतावनी दी. जिसे केजरीवाल ने नजरअंदाज कर दिया था। जिसके बाद से सभी विपक्षी पार्टियां उनपर हमलावर हैं।