पीएम मोदी के तीन कृषि कानून वापस लेने के बाद भी किसानों का रुख सख्त बना हुआ है। लखनऊ के इको गार्डन में आज यानी 22 नवम्बर को किसान महापंचायत की शुरुआत हो चुकी है। 40 किसान संगठनों की इस महापंचायत में आगे की रणनीतियों पर बात की गई ।महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत समेत कई अन्य किसान नेता भी शामिल हुए।
राकेश टिकैत ने बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज
लखनऊ पहुंच कर राकेश टिकैत ने बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी पर तंज कसा है। टिकैत ने कहा कि ‘बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी चाचा-भतीजे हैं। ये चाचा-भतीजे की पार्टी चाचा-भतीजे की पार्टी की बात है। भतीजा मांग ले तो चाचा सीएए भी वापस कर लेगा।’ बता दें कि इस महापंचायत में जोगेन्दर सिंह उग्राहा, राकेश सिंह टिकैत, किसान संघर्ष समिति के महासचिव आशीष मित्तल, दर्शन पल सिंह, योगेंद्र यादव समेत कई बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे।
‘2022 में भाजपा को सबक सिखाओ’-डॉ. दर्शनपाल सिंह
संयुक्त किसान मोर्चा के डॉ. दर्शनपाल सिंह ने कहा, ‘2022 में भाजपा को सबक सिखाओ। जो बंगाल में ताकत दिखाई वो यूपी में भी दिखाएंगे।’ साथ ही योगेंद्र यादव ने कहा कि ‘लड़ाई जारी रहेगी। लड़ाई का स्वरूप क्या होगा यह तय करेंगे, कहा कि बंगाल के चुनाव में पहला इंजेक्शन लगा। यूपी चुनाव में बड़ा इंजेक्शन, कृषि कानूनों की वापसी 70 साल में किसान आंदोलनों की सबसे बड़ी जीत।’
Also Read-एसकेएम ने लिखा पीएम मोदी को ओपन लेटर, रखी 6 शर्तें, लखनऊ में महापंचायत आज