रांची। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राजधानी रांची के आर्यभट्ट सभागार में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही छात्र-छात्राएं और युवाओं की उपस्थिति भी रही।
इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रम विशेष तौर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ही किया जा रहा है। हमारी ओर से देश की जनता से प्रार्थना है कि हर कोई मतदान करें और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें। भारतीय संसद में यह बात रखी भी जा चुकी है।
उन्होंने कहा अगर मतदाता मतदान का प्रयोग नहीं करते हैं तो उनकी सरकारी सुविधा का लाभ को बंद कर दिया जाए, पर इस पर किसी प्रकार का निष्कर्ष अभी तक नहीं आया है। हमारा मानना है कि भारतीय नागरिक किस प्रकार से मतदान केंद्र तक जाकर अपना मत का प्रयोग करें। इसको लेकर हमें पहल करनी चाहिए।
कार्यक्रम में सभी ने एक साथ निष्पक्ष मतदान करने और मतदान करने के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ भी ली।
Governor Ramesh Bais, Governor Ramesh Bais latest news,