बिहार चुनाव परिणाम के बाद लालू यादव के परिवार में मतभेद और गहरा गए हैं। इसी बीच रोहिणी आचार्य का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। वीडियो में उनका गला बैठा हुआ है और वह बिहार के एक पत्रकार से फोन पर बातचीत करती सुनाई दे रही हैं। बातचीत में उन्होंने कहा कि जब किडनी देने की बारी आई, तो परिवार के कुछ लोग पीछे हट गए।
रोहिणी ने वीडियो के साथ लिखा कि जो लोग लालू प्रसाद यादव के नाम पर राजनीति करना चाहते हैं, वे झूठी सहानुभूति दिखाने के बजाय अस्पतालों में जिंदगी से जूझ रहे उन गरीब मरीजों की मदद करें जिन्हें किडनी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग आगे आकर किडनी दान करें और लालू प्रसाद यादव के नाम पर असली समाज सेवा दिखाएं।
अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए रोहिणी ने कहा कि जो लोग बेटी द्वारा पिता को दी गई किडनी को गलत बताते हैं, वे पहले जरूरतमंदों को किडनी दान करके उदाहरण पेश करें। उन्होंने यह भी कहा कि एक यूनिट खून देने से घबराने वाले लोग किडनी दान पर उपदेश दे रहे हैं।
गौरतलब है कि रोहिणी ने कुछ साल पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की थी, जिसके बाद वह हमेशा परिवार के समर्थन में मजबूती से खड़ी दिखती थीं। खासकर अपने भाई तेज प्रताप यादव के पक्ष में वह खुलकर बयान देती रही हैं।
हाल ही में रोहिणी ने 16 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर राजनीति से संन्यास और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया। यह कदम पहले से चल रहे पारिवारिक तनाव को और उजागर करता है, खासकर तब जब तेज प्रताप यादव पहले ही परिवार से अलगाव का संकेत दे चुके हैं।