कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज तड़के एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कवर्धा के पोलमी घाटी में मारुति इको कार अनियंत्रित होकर 50 फीट ऊंचाई से नीचे गिर गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। मृतकों में 3 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़: बिजली गुल होने से वेंटिलेटर बंद, चार बच्चों की मौत
सरकारी कंपनियों को 2 लाख करोड़ का नुकसान, कुछ की नेटवर्थ खत्म: CAG Report
अस्थि विसर्जन कर वापस लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब प्रयागराज से अस्थि विसर्जन कर परिवार के सदस्य वापस लौट रहे थे। हादसा तड़के 3 बजे का बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के रहने वाले एक परिवार के 8 सदस्य प्रयागराज में अस्थि विसर्जन के लिए गए हुए थे। अस्थि विसर्जन के बाद आज सुबह जब वह वापस लौट रहे थे तभी कुकदुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
मरने वाले 4 लोगों में से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की राजधानी रायपुर ले जाने के दौरान मौत हो गई। घटना पोलमी आगरपानी घाटी में घटी है।
मृतकों के नाम
फागू यादव (60) पिता कार्तिक निवासी कुसमी बेमेतरा
सती बाई (35) पत्नी चोवा राम यादव निवासी दामाखेड़ा सिमगा
कौशल्या (70) पत्नी स्व. भादूराम निवासी कुसमी थाना बेमेतरा
मालती (45) पत्नी राधे निवासी भनपुरी रायपुर
road accident in Chhattisgarh, road accident in Chhattisgarh latest news, road accident in Chhattisgarh news,