मेरठ। मेरठ में हुई सौरभ राजपूत की हत्या इस समय देश में हॉट टॉपिक बना हुआ है, आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। कभी पोस्टमॉर्टेम की रिपोर्ट हो या गिरफ्तार होने के बाद जेल में रखी गई उनकी डिमांड। हर चीजें खबरों में छाई रहती है। अब इस मामले में पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि मुस्कान सौरभ की हत्या से पहले एक मेडिकल स्टोर गई थी। वहां से उसने Mezolam नाम का इंजेक्शन खरीदा था। इस इंजेक्शन का काम बेहोश करने का होता है। अब पुलिस मेडिकल स्टोर संचालक के पास पूछताछ करने पहुंची है।
मेडिकल स्टोर संचालक ने पूछताछ में बताया कि, यहां दवा मुस्कान लेने आई थी। साथ में स्कूटी पर कोई बैठा था। मैंने बोला ये दवाई हर कोई नहीं ले सकता तो उसने बोला कि स्कूटी पर जो बैठे हैं वो मेरे पिता है। उनको एंजाइटी कि प्रॉब्लम है, यह दवा उनके लिए ले रही हूं।
ड्रग्स इंस्पेक्टर के मुताबिक, यह मेडिकल स्टोर भी संदिग्ध है। जांच में लापरवाही सामने आती है तो दुकान पर कानूनी कार्रवाई करते हुए केस दर्ज होगा और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। वहीं, मेडिकल स्टोर के संचालक अमित जोशी का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बताया कि महिला ने उनके स्टोर से दवा खरीदी थी। उन्होंने कहा, मुस्कान ने हमें अपने मोबाइल फोन पर दवा का पर्चा दिखाया था और हमने उसी के आधार पर उसे दवाइयां दी थीं। हम बिना पर्चा के ऐसी दवाइयां नहीं बेचते हैं।
बता दें कि 4 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। फिर उन टुकड़ों को सीमेंट से नीले ड्रम में बंद कर दिया।