चंडीगढ़। पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा राज्य के कुछ जिलों के स्कूलों के लिए 20 नवंबर को छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल, पंजाब में 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। 20 नवंबर को राज्य के राबरनाला, गुरदासपुर, होशियारपुर और श्री मुक्तसर साहिब जिले में उपचुनाव होने वाले हैं, इसलिए यहां के स्कूलों में छुट्टी घोषणा की की गई है।
बता दें कि 20 नवंबर को पंजाब के बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चाबेवाल विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस छुट्टी को लेकर पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा विभाग को अधिसूचना जारी कर दी गई। अधिसूचना के अनुसार, श्री मुक्तसर साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर और बरनाला जिलों के सरकारी कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों में 20 नवबंर स्थानीय अवकाश रहेगा।
इसके साथ ही अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि अगर कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी डेरा बाबा नानक, चाबेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची और पंजाब के किसी दूसरे जिले के किसी भी सरकारी कार्यालय या शैक्षणिक संस्थान में मतदाता है, तो कार्यरत रहते हुए वह स्पेशल छुट्टी ले सकता है। इस स्पेशल छुट्टी को अधिकारी और कर्मचारी के हॉलीडे अकाउंट से नहीं काटा जाएगा।