पंचकूला। सोमवार को पंचकूला के होटल में बजट को लेकर बुलाई मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. दरअसल एक युवक होटल रेड बिशप के नजदीक अपनी मोटरसाइकिल से मुख्यमंत्री की कार के पास आ पहुंचा। बाइक सवार को अचानक सीएम की कार के पास देखकर पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए। हालांकि युवक के कार के पास आने से पहले ही मुख्यमंत्री नायब सैनी होटल के अंदर जा चुके थे।
पुलिसकर्मी द्वारा चाबी निकालने पर हाथ तोड़ने की धमकी दी: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने बाइक सवार युवक को रोकने के लिए उसकी मोटरसाइकिल की चाबी निकालने की कोशिश की, लेकिन ऐसा करने पर युवक ने पुलिसकर्मी को हाथ तोड़ने की धमकी देते हुए कहा कि वह उनकी डेरामुखी से शिकायत करेगा। पुलिसकर्मियों के चाबी निकालने के बाद युवक बाइक को वहीं छोड़कर पैदल जाने लगा।
पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पैदल चलता रहा. कुछ दूरी पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर उसे बातचीत की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। पुलिस और युवक के बीच यह विवाद एक घंटे तक चलता रहा। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.