चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने किसानों की तरक्की के लिए एक और अहम कदम उठाया है. उन्होंने बहुराष्ट्रीय कंपनी ग्रांट थॉर्नटन को किसानों और महिलाओं की आय बढ़ाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
मुख्यमंत्री ने लुधियाना, मोगा, बटाला और रूपनगर जिलों में कंपनी के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने बताया कि कंपनी ने इन चार जिलों में 17 किसान उत्पादक कंपनियां (एफपीसी) पंजीकृत की हैं और इनसे जुड़ी 10000 से ज़्यादा महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों का लाभ मिला है. मान ने खुशी जताई कि इन किसान उत्पादक कंपनियों की औसत आय 45 लाख रुपये है और कंपनी की मदद से विभिन्न पहलों के माध्यम से महिलाओं और उनके परिवारों की आय में औसतन 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंपनी रियायती दरों पर अच्छी क्वालिटी के बीज और कीटनाशक उपलब्ध करवा रही है. साथ ही, उचित दामों पर समय पर खाद की आपूर्ति और किराये पर ट्रैक्टर और ड्रोन जैसी मशीनें उपलब्ध करवाकर महिला किसानों की आय बढ़ाने में मदद कर रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए फसल और पशुपालन से जुड़ी सलाह भी दे रही है.