नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार व इंडिया टीवी के प्रधान संपादक रजत शर्मा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बाबत रजत शर्मा ने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने दिल्ली पुलिस से धमकी देने वाले की जांच कराने की भी मांग की है।
धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श कर रही है। इस बार में जल्द ही पुलिस फैसला ले सकती है।
गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2021 में भी वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार रजत शर्मा को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, तब उन्होंने स्वयंभू भगवान को लेकर एक प्रोग्राम किया था। इस धमकी के बाद मामले में उन्होंने ग्रेटर कैलाश थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया था।
एक साल बाद अब यह मामला आया है, जब उन्हें किसी अज्ञात शख्स से जान से मारने की धमकी मिली है। इंडिया टीवी के एचआर डिपार्टमेंट ने कुछ दिन पहले पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई थी। उनका कहना है कि पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिली।