केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक और उनकी पत्नी सोमवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए। सड़क हादसे में श्रीपद नाइक घायल हो गए हैं, जबकि उनकी पत्नी की जान चली गई।
इस घटना पर दुख जताते हुए सीएम योगी ने लिखा – एक सड़क दुर्घटना में केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक के घायल होने व उनकी धर्मपत्नी के निधन के समाचार से मन अत्यंत दुःखी है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और श्रीपद नाइक को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
एक सड़क दुर्घटना में मा. केंद्रीय मंत्री श्री @shripadynaik जी के घायल होने व उनकी धर्मपत्नी के निधन के समाचार से मन अत्यंत दुःखी है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और श्री श्रीपद नाइक जी को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 12, 2021
इलाज के बाद श्रीपद नाइक की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन गंभीर रूप से घायल उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। नाइक की कार में छह लोग सवार थे।