अमरोहा। उप्र के अमरोहा में देर रात डिडौली कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे 9 पर पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मरने वाले दोनों युवक जिला संभल के नखासा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें
अब 24 घंटे चलेंगी UPSRTC की बसें, वापस लिया गया यह फैसला
जीवन में सफल होना है तो आज ही बदलें सोने का तरीका, वर्ना हो जाएंगे कंगाल
हादसा डिडौली कोतवाली इलाके में नेशनल हाईवे पर स्थित चौधरपुर गांव के निकट जीवन 24 हॉस्पिटल के सामने हुआ। बताया जाता है कि जिला संभल के थाना नखासा थाना क्षेत्र के गांव नासरपुर निवासी गुड्डू पुत्र नन्नू सिंह और बिनाम पुत्र प्रसादी मरोहा के गांव चौधरपुर स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करते थे।
बीती रात वह फैक्ट्री से काम कर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नेशनल हाइवे पर मुरादाबाद दिशा में जीवन 24 अस्पताल के सामने पहुंची, तभी पीछे से पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही डिडौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाइवे से हटाकर एक किनारे कराया और यातायात को सुचारू कराया। डिडौली कोतवाल पीके चौहान ने बताया कि नेशनल हाइवे पर गांव चौधरपुर के निकट सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Speedy pickup hit the bike in Amroha, Speedy pickup hit the bike in Amroha today, Speedy pickup hit the bike in Amroha latest news,