रामपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Strict action against mafia) कर रहे हैं। इसी क्रम में रामपुर में भी पुलिस प्रशासन ने माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति भी जब्त की है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह साबी को भी प्रशासन भूमाफिया घोषित कर चुका है।
यह भी पढ़ें
Yogi Cabinet ने आज तीन और जिलों में पुलिस कमिशनर प्रणाली को दी मंजूरी
35 साल की नौकरानी से सेक्स के दौरान बुजुर्ग की मौत, सड़क किनारे फेंका शव
आजम खां के खिलाफ दर्ज किए गए दर्जनों मुकदमे
आजम खां के जुलाई 2019 में बड़े पैमाने पर मुकदमे दर्ज किए थे। जौहर यूनिवर्सिटी के लिए जमीन कब्जाने के मामले में 30 मुकदमे अजीमनगर थाने में दर्ज कराए गए थे। इनमें 26 मुकदमे किसानों ने दर्ज कराए थे। उनका आरोप था कि आजम खां ने सपा शासनकाल में जबरन उनकी जमीन पर कब्जा किया। इस पर प्रशासन ने उन्हें भूमाफिया घोषित कर दिया था।
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी भूमाफिया घोषित
इसके अलावा सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उज्जवल दीदार सिंह साबी के खिलाफ भी जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज हुआ। उन्हें भी भूमाफिया दर्ज किया गया। रामपुर में खनन का धंधा करने वालों के खिलाफ भी बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। साथ ही अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों पर भी शिकंजा कसा गया।
73 लोगों पर की गैंगस्टर की कार्रवाई
73 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त की गई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के मामले में प्रशासन बेहद सख्त है। जमीन कब्जाने वाले और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
Strict action against mafia in Rampur, Azam Khan declared land mafia, Strict action against mafia, Strict action against mafia in UP,