पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी (Sushil modi) ने कहा कि श्री नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) से नफरत है तो बताएं कि वह वाजपेयी सरकार में मंत्री क्यों बने और 22 साल तक भाजपा के साथ क्यों रहे।
Sushil modi ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि यदि भाजपा के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को नीतीश कुमार “गांधी का हत्यारा” मानते हैं, तो वे 22 साल भाजपा के साथ क्यों रहे? यदि नीतीश को संघ से इतना परहेज ही था , तो वे अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री क्यों बने थे?
यह भी पढ़ें
अल्प वर्षापात से प्रभावित किसानों को सहायता उपलब्ध कराएं : नीतीश कुमार
डीयू कैंडिडेट्स का गलत फायदा उठाने की फिराक में धोखेबाज, यूनिवर्सिटी ने किया सावधान
भाजपा नेता ने कहा कि जब संघ के द्वितीय सरसंघचालक गुरु गोलवलकर जी की जन्मशती मनायी गई थी, तब नीतीश कुमार उसमें शामिल हुए थे, लेकिन आज वे लालू प्रासाद यादव का कृपापात्र बने रहने के लिए संघ पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुर्सी के मोह और कुसंग में पड़ कर नीतीश कुमार का विवेक नष्ट हो रहा है। मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबे राजद नेतृत्व और इमरजेंसी थोपने वाली कांग्रेस की चौखट पर मत्था टेकने वाले नीतीश कुमार क्या जेपी के आदर्शों का पालन कर रहे हैं?
Sushil modi ने कहा कि कुमार जब गृहमंत्री शाह के भ्रष्टाचार और कांग्रेस से हाथ मिलाने के मुद्दा आधारित सवाल का जवाब न दे सके, तब उनकी उम्र पर टिप्पणी करने लगे। भाजपा नेता ने पूछा क्या स्वाधीनता आंदोलन या इतिहास के किसी काल खंड पर केवल वही बोल सकता है, जो उस काल में रहा हो? उन्होंने सवाल किया कि क्या इतिहास की पढाई और इसपर विमर्श को बंद कर दिया जाना चाहिए?
Sushil modi, Sushil modi news, bihar news, bihar latest news,