श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में पुलिस ने आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बताया कि हंदवाड़ा के हंगनीकूट इलाके में पुलिस ने रविवार को बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि शालनार हंगनीकूट में तलाशी अभियान चलाया गया। क्षेत्र की तलाशी के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का एक पुराना डंप मिला। इसमें एक एके 47 राइफल के साथ दो मैगजीन और 75 राउंड, 10 ग्रेनेड, 26 यूबीजीएल ग्रेनेड, आठ यूबीजीएल बूस्टर, दो फ्लेम थ्रोअर, पांच रॉकेट शेल और तीन रॉकेट बूस्टर शामिल थे। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।